कोरोना वायरस इंफेक्शन के लक्क्षण क्या है ? [Corona Virus]



नमस्ते मेरा नाम है राहुल और आप अभी हैं Twinkaly पर दोस्तो पिछले कुछ दिनों में आप कोरोना वायरस का नाम कई बार सुन चुके होंगे, चीन से फैला बैक्टीरिया जो नॉर्मल जुकाम करने से लेकर इंसान की जान तक ले सकता है इसका नाम इसके शेप के आधार पर रखा गया है यह जानवरों और इंसानों दोनों को इंफेक्ट कर सकता है एक्सपर्ट्स अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन कह रहे हैं कि जानवरों से इंसानों में फैला है करीब रहने या चीजें शेयर करने से और ज़्यादा फैल सकता है अब तक कई देशों में इसके मरीज सामने आ चुके हैं लेकिन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) अभी इसे इंटरनैशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने से इनकार कर रहा है। भारत में इसके कुछ संदिग्धों को हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस वायरस के क्या लक्षण होते हैं और इसे फैलने से कैसे रोका जा सकता है।

Coronavirus In India  Coronavirus In Hindi  Coronavirus Origin  Coronavirus Wuhan  Coronavirus Tamil Coronavirus Telugu  Coronavirus Study Iq  Coronavirus Symptoms  Coronavirus Prevention  Coronavirus Treatment  Coronavirus Infection  Coronavirus Vaccine  How To Protect From Coronavirus  How To Cure Coronavirus  Coronavirus Kya Hai  कोरोना वायरस हिंदी  कोरोना वायरस क्या है  कोरोना वायरस प्रभाव  कोरोना वायरस लक्षण  कोरोना वायरस बचाव  कोरोना वायरस से कैसे बचें



1.कोरोना वायरस इंफेक्शन के लक्क्षण क्या ?

करोड़ों की वजह से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन तंत्र में इन्फ़ेक्शन हो जाता है जिसका नतीजा कोल्ड यानी सर्दी जुकाम के तौर पर देखने को मिलता है हालांकि इस वायरस के लक्षण इतने कॉमन है. कि कोई व्यक्ति को रोगों से पीडि़त न भी हो तभी उसमें इसके लक्षण दिख सकते हैं।

जैसे:-
  • नाक बहना, 
  • सिर में तेज दर्द,  
  • खांसी, 
  • गला खराब,
  • होना, 
  • बुखार, 
  • थकान, 
  • उल्टी महसूस, 
  • होना सांस लेने में तकलीफ,
  • निमोनिया और ब्रोंकाइटिस
किसी के लक्षण हो सकते हैं।

2. कोरोना को फैलने से रोकने में आप क्या सावधानियाँ बरत सकते हैं ?

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने इस जानलेवा वायरस को रोकने से जुड़ी कुछ गाइडलाइंस जारी की है, ये गाइडलाइंस हैं।
  • बीमार को संदिग्ध मरीजों की सही तरीके से मॉनीटरिंग की जाए। 
  • रेस्पीरेटरी यानी सांस से जुड़ी बीमारी के लक्षण किसी में दिखे तो उससे दूर रहें।  
  • जिन देशों में यह जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है वहाँ यात्रा करने से बचें। 
  • हाथों को अच्छी तरह से धोए और सफाई का पूरा ध्यान रखें। 
  • खांसी या छींकते वक्त अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह ढक कर रखें। 
  • अपने हाथ और उंगलियों से आँख नाक मुंह को बार-बार न छुएँ। 
  • पब्लिक प्लेस (Public Pace) पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें। ऐसा करते हैं तो उसके बाद हाथ साबुन से ज़रूर धोएँ। 


3. इसके अलावा और क्या सावधानी बरती जा सकती है ?

  • पहली और सबसे अहम बात यही है कि जब तक कोरोना का प्रकोप
  • शांत नहीं हो जाता सी फूड (Seafood) और नॉनवेज (Nonvage) से जितना हो सके दूर रहें। 
  • कहीं बाहर से आने या कुछ भी खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह साफ करें सिर्फ़ पानी से ही नहीं बकि ऐडवर्ड्स या साबुन से धोएँ।
  • हैंड सैनटाइजर हमेशा अपने साथ रखें जहाँ पानी से हाथ धोने की व्यवस्था न हो वहाँ हैंड सेनेटाइजर का यूज करें पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने के बाद हाथ साफ किए बिना उन्हें चेहरे और मुँह से न लगाएँ।
  • बीमार लोगों की देखभाल के दौरान अपनी सुरक्षा का भी पूरा धयान रखे। 
  • अपने नाक और मुंह को कवर करके रखें। 
  • मरीजों या संदिग्ध द्वारा इस्तेमाल किये हुये बर्तन और कपड़ों का उपयोग करने से बचें। 


4. क्या कोरोना से मौत हो सकती है 


27 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक चीन में कोरोना से करीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है। वैसे तो कोरोना की शुरुआत नॉर्मल सर्दी जुकाम या निमोनिया की तरह होती है, लेकिन केस सीरियस हो जाए तो इस इन्फेक्शन की वजह से सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम किडनी फेलियर (Sewer acute respiratory ultra kidney failure) या (Multiple Orgen failure) से मौत भी हो सकता है।
अगर कोरोना लम्बे वक्त तक बॉडी में मौजूद रहा या घातक स्तर पर पहुंच गया तो जानलेवा भी हो सकता है।

5. कोई दवाई है क्या ?


अभी तक कोरोना का कोई निश्चित इलाज नहीं खोजा जा सका है। चीन में इसके इलाज में एचआईबी (HIV) की दवाईयां भी यूज हो रही है अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अधिकारियों ने कहा है कि कोरोना से पहले वायरस और निमोनिया से लडऩे के लिए के लिए वैक्सीन बनाई जा रही है। जिसका 3 महीने में ह्यूमन (Human Trial)ट्रायल शुरू हो जाएगा।

तो कोरोना के लक्षणों और उससे बचाव के उपायों पर हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइए। हमारा  चैनल सब्सक्राइब कीजिए और ताकि हम लोग जब भी कोई ऐसा आर्टिकल अपलोड करें आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा शुक्रिया। 

Post a Comment

2 Comments